ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- कांग्रेस पार्टी के जिला सोलन के सचिव चौहान कृष्णा ने अडानी द्वारा दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट प्लांट को बंद करने के तुगलकी फरमान का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दाडलाघाट में स्थित ये सिमेंट प्लांट स्थानीय जनता की रोजी- रोटी का एकमात्र सहारा है।

उन्होंने कहा कि लगभग 30 साल पहले शुरू हुये इस उद्योग से जहां एक तरफ जनता को इसका लाभ मिलता रहा वहीं दूसरी तरफ उन्हें भारी प्रदुषण भी सहन करना पड रहा है। उन्होंने अम्बुजा प्रबन्धन को चेताते हुए कहा कि जल्द ही अपने इस तुगलकी फरमान को वापस लें अन्यथा कम्पनी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

कृष्णा ने कहा कि वे दाडलाघाट के समस्त ट्रांसपोर्टर भाइयों एवं उद्योग में कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हैं।



