विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला दाड़लाघाट द्वारा दिल्ली में हुए जघन्य श्रद्धा हत्या कांड के खिलाफ महामहिम राज्यपाल को एसडीएम अर्की केशवराव कोली के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।
दाडला जिला अध्यक्ष उमा दत्त ने ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हुए जघन्य हत्याकांड के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठन आक्रोशित है। जिसके फलस्वरूप विभिन्न संस्थाओं के आह्वाहन पर यह रोष रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि रोष रैली व ज्ञापन के द्वारा सभी श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को फांसी देने की मांग की गई है।
साथ ही केंद्र को एक ऐसा कानून लाना चाहिये जिससे शीघ्र जांच करके एक माह में दोषी को फांसी की सजा देने का प्रावधान हो। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद शीघ्र ही धर्म रक्षा जन रक्षा अभियान चलाएगा।
जिसमे हिन्दू धर्म के लोगो को अपने धर्म व अपनी बहू बेटीयो की रक्षा के लिये जागृत किया जाएगा। उनका कहना है कि देश मे एक सुनियोजित तरह से लवजेहाद योजना चलाई जा रही है। जोकि हिन्दू धर्म व हिंदुत्व के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सभी संगठन आफताब को शीघ्र फांसी चढ़ाया जाए।
इस मौके पर शिमला विभाग मंत्री दलीप , राम चंद्र पाल , गौ रक्षा विभाग शिमला व विभाग मातृशक्ति संयोजिका नीमा ठाकुर, उमा दत्त शास्त्री ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दाडला व जिला मंत्री अनिल,मातृशक्ति संयोजिका लता बहन उपस्थित रहे।