ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- कुनिहार के समीप गांव उपरली बहली के दर्जनों ग्रामीण पिछले दस दिनों से पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। लोग कई बार विभाग से गुहार लगा चुके है लेकिन आईपीएच विभाग द्वारा इस गांव के लोगों को पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221128-WA0078-1024x768.jpg)
इससे लगभग 15 से 20 परिवारों के दर्जनों ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विवश होकर आज ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग कुनिहार का घेराव किया व कनिष्ठ अभियंता के सामने रोष व्यक्त करते हुए समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने का आग्रह किया ।
उनमें विभाग के प्रति रोष भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या को दुरूस्त किया जाए।
वेहली गांव में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस मौसम में भी ग्रामीणों को विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
ऐसे में उन्हें दूरदराज स्थित प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आईपीएच विभाग द्वारा पिछले दस दिनों से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और नल सूखे पड़े हैं। घर के कामकाज सहित मवेशियों के लिए पानी की आपूर्ति करना उनके लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है।
ग्रामीणों जोगिंदर कंवर ,नीता कंवर,विनाक्षी कंवर,चंपा कंवर, संतोष कंवर ,बबीता कंवर,अनीता कंवर आदि का कहना है कि गांव में 15से20 परिवार इकट्ठे रहते हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति न हो पाने के कारण वे काफी परेशानी झेल रहे हैं। इनका कहना है कि पेयजल सप्लाई केवल बूंद-बूंद आती है और वह भी पिछले दस दिनों से बिल्कुल बंद है। ऐसे में उन्हें गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा है।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221002_160655-3.jpg)
विशेषकर घर के कार्य और मवेशियों को पानी की आपूर्ति करवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे काफी दूर-दूर से पानी भरकर लाने के लिए विवश हैं। इन सभी ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या को विभाग द्वारा दूर नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तथा समस्या को लेकर उपायुक्त महोदय से भी मिला जाएगा।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20220917_200716-1-1024x158.jpg)
वही जब एचआर वर्मा कनिष्ठ अभियंता कुनिहार से बात की गई तो उन्होंने बताया की बहली गांव के लोगो की समस्या को सुना है तथा लोगो को आश्वस्त किया है कि कल मैं खुद मौके पर जाकर समस्या को हल करवाकर पानी की सप्लाई सुचारू की जाएगी।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2021_1018_005109-3.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20220531-WA0053.jpg)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)