ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र कपिला ने की।

इस अवसर पर एनएसएस इकाई की स्वयंसेवी कल्पना ने विस्तार से संविधान के बारे में बताया।स्वयंसेवी गीतांजलि ने संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे।

विद्यालय के अध्यापक मदन लाल शर्मा,कला स्नातक ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 26 नवंबर को हर वर्ष पूरे देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा,अमर सिंह वर्मा,नीलम शुक्ला,सुमन देवी,अनीता कौंडल,नीरज,रंजना,रेणुका,जय प्रकाश मिश्रा,संतोष बट्टू,सुषमा,सुदेश कुमारी,डॉक्टर अनीता,वीना,जागृति,मुकेश,पूनम,विजय,किरण बाला,अंजना,संतोष शर्मा,मंजू सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।



