ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान करवा रही है।इसी कड़ी में शुक्रवार को मोबाइल मतदान टीम ने उप तहसील दाड़लाघाट के अंर्तगत बूथ दाड़ला 50/31 में करीब 7 मतदाताओं का वोट डलवाया।सेक्टर मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रदीप महेता ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को चिन्हित किया गया है।मोबाइल पोलिंग टीम घर घर जाकर मतदान करवा रही है।मोबाइल टीम में पीठासीन अधिकारी सोम दत्त,राजेश शर्मा,माइक्रो आब्जर्वर विक्रम सिंह,एचएचसी ओमप्रकाश,बीएलओ दाड़ला बलदेव राज पंवर शामिल रहे।
