ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) अर्की में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन एनएसएस यूनिट के सहयोग से किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता भारतेंदु भार्गव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारत के एकीकरण में दिए गए योगदान व इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी हेमलता शर्मा ने छात्राओं व अध्यापकों को एकता की शपथ दिलाई । इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय से संबंधित डिजिटल प्रदर्शनी व यूनिटी रन का आयोजन भी किया गया ।