ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में दो दिवसीय अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप अयोजित की गई। यह प्रतियोगिता सिगोकान गोजुरियू कराटे इंडिया द्वारा आयोजित करवाई गई। 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडियों ने अलग-2 भारवर्ग में अपना खेल जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता में उपमंडल अर्की के सेर-गलोटिया से गांव से सम्बन्ध रखने वाले 11वर्षीय पार्थ ठाकुर ने 32 किलोग्राम के भारवर्ग अपना खेल जौहर दिखाया।

पार्थ ने इस प्रतियोगिता में कुल तीन मैच खेले। पहले मैच में इस नन्हे खिलाड़ी ने हरियाणा,दूसरे में राजस्थान और तीसरे एवं फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
बता दें कि पार्थ शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। पार्थ को इस खेल के लिये इसके पिता नरेश ठाकुर ने प्रेरित किया और इस खेल एकेडमी में प्रशिक्षण दिलवाया।

पार्थ के पिता नरेश ठाकुर ने बताया कि पार्थ बच्चपन से ही होनहार है और इस खेल में उसके शौक को देखते हुए उन्होंने इसे खेल अकादमी में प्रशिक्षण दिलवाया। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते है।


पार्थ के स्वर्ण पदक जीतने पर इसके परिजनों को अर्की के विधायक संजय अवस्थी,स्थानीय पंचायत प्रधान मंजू देवी,उपप्रधान टेकचंद सहित सभी ग्रामवासियों व सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी और पार्थ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



