ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ मधुर ध्वनि संगीत से हुआ।संतोष बट्टू ने स्वयं सेवियों को कई प्रकार प्राणायाम,आसन और सूर्य नमस्कार की जानकारी दी।परेड कालांश में परेड अभ्यास के पश्चात् श्रम साधना कालांश विद्यालय परिसर की सफाई।बौद्धिक सत्र में वन विभाग खंड अधिकारी हीरा पाल,स्वास्थ्य विभाग से डॉ मोहित विशेष रूप से उपस्थित रहे।वनों का हमारे जीवन में महत्व पर विस्तार पूर्वक बताया जिसके बिना हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती प्रकृति के असंतुलित होने से हमें विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और हमारा जीवन भी दूभर हो जाता है इसलिए हमें प्रकृति संतुलन के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए डॉक्टर मोहित बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्रथम उपचार की जानकारी हो तो आप उसको जीवन दान दे सकते हैं बचाव कर सकते हो भारत में एनीमिया की समस्या देखने को मिल रही है और संतुलित भोजन लिखकर लेकर कई बीमारियों से निजात पाई जा सकती है,डेंगू व मलेरिया की जानकारी देते हुए इनसे बचाव के बारे में बताया।सांस की नली में बर्फ अटकी हो तो निकालने के तरीके,बेहोश व्यक्ति को बचाने के तरीके बताएं और सीपीआर की जानकारी दी।कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया सांस्कृतिक संध्या में गंभीर सिंह सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक मुख्य अतिथि,उनके भाई गोपाल और स्थानीय अध्यापक पूर्व छात्र नेहा,अंजलि और गीतांजलि विशेष रूप से उपस्थित रहे।स्वयं सेवियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किए।कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया।

