ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट ने एमआरए डीएवी सोलन में संपन्न हुए डीए नेशनल खेल-2022 के कलस्टर-5 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलों में मेडल अपने नाम किए।एमआरए डीएवी सोलन में हुई खेल प्रतियोगिताओं में सोलन तथा सिरमौर जिले से लगभग सात टीमों ने भाग लिया।जिसमें बास्केट बाल,बैडमिंटन,टेबल टेनिस आदि खेल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।टेबल टेनिस में लड़कों के वर्ग में मेजबान टीम को 3-0 से शिकस्त देते हुए डीएवी अंबुजा ने विजेता का मेडल अपने नाम किया।बास्केट बॉल प्रतियोगिता में लड़कियों तथा लड़कों के वर्ग में डीएवी अंबुजा ने दूसरा स्थान हासिल किया।इस खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सोलन ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक जसूजा व प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बच्चों की उपलब्धि पर शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिताएं बहुत आवश्यक है जिससे विधार्थी का शारिरिक एवं बौद्धिक विकास होता है।