ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद ने किया।यह शिविर 9 अक्टूबर 2022 तक चलेगा।मंच संचालक कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शुभारंभ प्रतीक चिन्ह व सिद्धांत वाक्य के बारे में बारे में विस्तार पूर्वक बताया।सात दिवसीय विशेष शिविर में शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व, एकता,सेवा भाव,निस्वार्थ आदि गुण विकसित होते हैं।गोद लिए गांव धुन्दन व बाजार में अपनी सेवाएं देगें।इस शिविर में 58 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर और कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने मुख्य अतिथि नीमचंद को एनएसएस टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम गीत व नृत्य प्रस्तुत किए।मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण से एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ किया व सामाजिक भाव पर इनका वक्तव्य रहा।मुख्य अतिथि ने 2100,गणित प्रवक्ता महेंद्र कौंडल ने 11 00 रुपए सहयोग राशि एनएसएस को प्रदान की। सांस्कृतिक संध्या में स्वयं सेविओ ने 6 समूहों में एकल गान प्रतियोगिता में भाग लिया।सांस्कृतिक संध्या में ग्राम पंचायत धुन्दन के वार्ड सदस्य कौशल्या देवी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।उन्होंने रामायण चौपाइयों से संस्कृत संध्या की शुरुआत की और 1100 की सहयोग राशि एनएसएस इकाई को प्रदान की।फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत निशुल्क विद्यालय में सात दिवसीय योग शिविर चलाया जा रहा है।मुख्य अतिथि नीम चंद,प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर समस्त विद्यालय परिवार ने सात दिवसीय विशेष शिविर के एनएसएस परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।
