ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट से पहाड़ी पारम्परिक व लोक गीत सहित बरलाज के गायक ललित गर्ग का लोक गीत “राजा तेरे गोरखयां ने” रिलीज हो गया।इस लोक गीत को ललित गर्ग ने अपने ऑफिशियल पेज में लांच किया है।हिमाचल की सभ्यता,गायन व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इस गीत को गायक ललित गर्ग ने अपनी आवाज के जादू से निखारा,तो वही इस गीत में संगीत का निद्रेशन जिया लाल ठाकुर ने किया व सोलन के दीपक ठाकुर ने रिकॉर्ड किया है।जबकि इस वीडियो का फिल्मांकन यशस्वी स्टूडियो दाड़लाघाट के पंकज गुप्ता व डोप मिनक्स चांदला,ऋषव गुप्ता ने किया है।वही इस गीत की शूटिंग दाड़लाघाट के क्षेत्र में हुई।ललित गर्ग ने इस गीत के लिए विशेष रूप से पीयूष राज,रजनी व हेमंत शर्मा का धन्यवाद किया।गायक ललित गर्ग ने बताया कि यह गीत लोक गाथा पर आधारित है।उन्होंने बताया कि 18वी शताब्दी में रजवाड़ों के आपसी लड़ाई के चलते नेपाल के गोरखा राजा अमर सिंह थापा को मदद के लिए बुलाया जिसके चलते हिमाचल में इन्होंने लूटपाट मचाई,इसी को लेकर आज “राजा तेरे गोरखयां ने” के गीत पर आधारित इस गीत को रिलीज किया।ललित गर्ग ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले बरलाज पर भी ऑडियो सीडी भी निकाली थी जो कि लोगो द्वारा खूब सराही गई।उन्होंने कहा कि युवा वर्गों को पाश्चात्य संस्कृति की तरफ न जाकर लोक एवं वैदिक संस्कृति व लोक गीतों की तरफ रुख करना चाहिए जिससे हमारा विलुप्त हुआ संगीत पुनर्जीवित हो।
