ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज, कुनिहार :- अर्की शिक्षा खंड की प्राथमिक स्कूलों की 27 वी खेलकूद प्रतियोगिता, प्राथमिक विद्यालय कुनिहार में शुरू हुई ।
इस प्रतियोगिता में अर्की शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों के सात जोन के 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।इस मौके पर मुख्य अतिथि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीवान सिंह चंदेल रहे ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ।

उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे अपने में मिठास लाए ताकि बच्चो का सवार्गीन विकास हो सके । उन्होंने आयोजको को सफल आयोजन की भी शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

यंहा पर खेलो में कबड्डी ,खोखो , वालीवाल, एथलेटिक , स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।इस मौके पर ग्राम पंचायत हाटकोट प्रधान जगदीश अत्री , खंड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा , उप प्रधान रोहित जोशी ,कोठी पंचायत के उप प्रधान प्रीतम तंवर , सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार के प्रधानाचार्य वीएस ठाकुर , छात्रा सकूल की प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा , राजेंद्र कौशल , अविनाश सहित सभी स्कूलों के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे । इस मौके मार्च पास्ट में भुमती जोन को विजेता घोषित किया गया वी उन्हें ट्राफी भी प्रदान की गई ।



