ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल मोटर चालक संघ 17 सितंबर को चालक दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।जानकारी देते हुए संघ के संस्थापक सत्यम ने बताया कि 17 सितंबर को जिला बिलासपुर के गांव परंगल नजदीक-भाग्य होटल (नौणी) में चालक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर संघ के संस्थापक सत्यप्रकाश शर्मा मुख्यातिथि होंगे,जबकि चेयरमैन मिलाप सिंह चौधरी,अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर,मुख्य सलाहकार सुरेश कुमार कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।हिमाचल मोटर चालक संघ के संस्थापक सत्यम ने समस्त चालको सेस आग्रह किया है कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार निजी वाहन चालकों द्वारा चालक दिवस मनाया जा रहा है,जिसमें प्रदेश के सभी चालक इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।संस्थापक सत्यम ने कहा कि आज के निजी चालकों को मानसिक व शारिरिक तनाव से मुक्ति दिलाने हेतु समय समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते रहेंगे।
