आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन ने कारगिल युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा को किया नमन।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक  सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीद   हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत  परम वीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा को उनकी जयंती  पर याद किया गया।कला अध्यापिका पूनम ने  अपने संबोधन में कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म आज  ही के दिन 9 सितंबर 1974 को पालमपुर में हुआ था।स्कूल की शिक्षा के पश्चात डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की व एनसीसी में सी सर्टिफिकेट हासिल किया।उसके पश्चात सीडीएस की परीक्षा पास करने के पश्चात भारतीय सेना में 13 जम्मू व कश्मीर राइफल में सैकंड लेफ्टिनेंट  बनें।1999 में जब कारगिल में पाकिस्तानियों ने घुसपैठ की तो कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान प्वाइंट 5140 और प्वाइंट 4875  पर कैप्टन विक्रम बत्रा ने घुसपैठियों को मार गिराया।वह कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।उनकी वीरता को देखते हुए दुश्मन भी उन्हें शेरशाह के नाम से जानते थे।उनकी वीरता को देखते हुए  15अगस्त 1999 को उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया।वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मोहिंदर पाल,नरेंद्र कपिला,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र कुमार,विनोद कुमार,जेपी मिश्रा,संतोष कुमारी,सुरेन्द्र कुमार,विजय,मदन लाल,नीरज,डॉक्टर अनीता,रेणुका,अनीता कौंडल,मंजू,संतोष,अंजना,नीलम,रेखा,वीना,किरण,जितेंद्र सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page