ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की अर्की इकाई की बैठक विश्राम गृह अर्की में आयोजित हुई। इस बैठक में अर्की विधानसभा के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान छात्र नेताओं द्वारा विधायक के समक्ष कॉलेज परिसर की समस्याओं को रखा और मुख्य विषयों के प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग रखी गई। विधायक द्वारा छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री को पहले ही इस बावत अवगत करवाया गया है ।

वे एक बार फिर से सरकार समक्ष इस मांग को रखेंगे। संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की महाविद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा तो मिला है परंतु मूलभूत सुविधाओं से कॉलेज का परिसर आज भी वंचित है । हालांकि उन्होंने प्रशासन और सरकार के आला अधिकारियों को इस अनदेखी से अवगत करवाया गया है । युवा छात्रों को संगठित होने का संदेश देते हुए कहा कि वे देश निर्माण में भागीदारी निभाये।

बैठक युवा छात्र नेताओं ने कार्यकारिणी के विस्तार सहित नए छात्रों को सुविधाएं देने जेसी महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की । युवा कांग्रेस अर्की के पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे । बैठक में विधायक अर्की संजय अवस्थी,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस भीमसिंह ठाकुर व शशिकांत शर्मा,युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, विवेक ठाकुर, सानिया भाटिया, महिमा गर्ग, मनीष, योगेश, लक्ष्य, कनिका, प्रशांत, ललित, भानुप्रिया और युवा कांग्रेस अर्की के पदाधिकारी मौजूद रहे।




