ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) मंगलवार देर रात हुई तेज मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।भारी बारिश के कारण कई जगह पानी से लोगों के खेत तक बह गए। दावटी पंचायत के शिवनगर में पानी के बहाव के कारण पत्थर व बजरी सड़को में गिर गई वहीं कीचड़ लबालब दुकानों में भर गया।
जबकि सड़क पर भी ल्हासे गिरने से सड़के बन्द हो गयी।वहीं हनुमान बड़ोग में भारी बारिश से लोगो के धान के क्यार बह गए व खड्ड में बना 40 साल पुराना चेक डैम बह गया।इसके बहने से सैकड़ों बीघा जमीन में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई।चेक डैम के बहने से साथ लगती सड़क जमीन और खेल का मैदान और इस खड्ड पर बने पुल को भी खतरा हो गया है।भूमि कटाव से इन सभी चीजों को नुकसान हो सकता है,अगर इस चेक डैम की मरम्मत नहीं हुई तो लोगों को बहुत भारी नुकसान सहना पड़ सकता है।गांव हनुमान बड़ोग के किसान अमर शर्मा ने कहा की जल्दी से इस चेक डैम की मरम्मत करें ताकि दोबारा बारिश या बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।पंचायत प्रधान दावटी इंद्रा शर्मा व उपप्रधान हीरा कौंडल ने बताया कि पंचायत दावटी में मंगलवार देर रात को हुई बारिश से लोगों को भारी नुकसान हुआ।उन्होंने बताया कि शिवनगर में मलबा सड़क में आने से खेल मैदान को नुकसान हुआ।जबकि पानी के बहाव के कारण पत्थर व बजरी सड़को से दुकानों में भर गया।
वही,मकान के लिए रखा सड़को में बजरी,रेता बह गया व चेक डैम टूट गए। गांव के एक व्यक्ति के घर मे पानी भर गया। वही दावटी पंचायत के एक व्यक्ति के घर की दीवार टूट गयी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है जिन लोगों का नुकसान हुआ उसका आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए।जबकि कराड़ा-शेरपुर मार्ग में भी ल्हासे गिरने से मार्ग अवरुद्ध रहा लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे दुरस्त कर इसे खोल दिया।