महाकाली टैक्सी यूनियन अर्की ने आज निकाली तिरंगा यात्रा,लोगों को दिया स्वदेश प्रेम का सन्देश ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यालय की महाकाली टैक्सी यूनियन अर्की ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस मौके पर यूनियन के सदस्यों ने अर्की के चौगान मैदान से कार रैली के माध्यम से तिरँगा यात्रा निकाली जो मांझू रोड़,नए बस अड्डे व पुराने बस अड्डे से होते हुए बातलघाटी पहुंची । बातलघाटी चौक पर सभी युनियन के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों से उपस्थित लोगों व कॉलेज के बच्चों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया ।

महाकाली टैक्सी यूनियन अर्की के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है । इसी कड़ी में यूनियन के सभी सदस्यों ने एकता का परिचय देते हुए आज अर्की से बातललघाटी तक तिरँगा यात्रा निकाली । उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है । हमें देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को याद रखना चाहिए व उनकी कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए ।

इस मौके पर नरेंद्र ठाकुर,पूर्णचंद,रतन चन्द,गोपाल राजपूत,हरीश,मनोज,राहुल,नरेश,हरीश ठाकुर,भीम चन्द,कमल,पदम् देव,शशि पाल,विकास,शिवोम सहित अन्य उपस्थित रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page