देवरा पंचायत के रूप सिंह ठाकुर बने विकास खण्ड कुनिहार के प्रधान-उपप्रधान परिषद के अध्यक्ष…किसे क्या मिली जिम्मेवारी, पढ़े पूरी खबर ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से विकास खण्ड कुनिहार की प्रधान-उपप्रधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया । कुनिहार विकास खंड के सभी प्रधानों व उपप्रधानों की एक विशेष बैठक ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान केशवराम की अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थान मशोबरा में आयोजित की गई । इस अवसर पर विकास खंड कुनिहार की प्रधान उपप्रधान परिषद का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया ।

इसके साथ ही जगतराम बंसल,योगेश गौतम,सुनीता गर्ग तथा उर्मिल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । वहीं प्रेम चोपड़ा,बंसीराम भाटिया,सीताराम,मधुबाला को उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया ।

इसके साथ ही योगराज चौहान,यशपाल,राकेश ठाकुर,किरण कौडल,सुरेंद्र शर्मा,रामचंद ठाकुर को महासचिव बनाया गया । रमेश ठाकुर,शकुंतला शर्मा तथा जगदीश अत्री को मुख्य सलाहकार व ओमप्रकाश शर्मा को कानूनी सलाहकार बनाया गया ।

इसके अलावा नरेंद्र कुमार व केडी पाल मीडिया प्रभारी,शंकर लाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई । वहीं कृष्ण देव,आशीष कौशल,यशवन्त ठाकुर,रीना शर्मा,बलविन्दर कौर,सुरेंद्र ठाकुर,अनूप चौहान, हीरा सिंह कौंडल व मोहन सिंह को सचिव बनाया गया । जबकि रीता शर्मा,मंजू ठाकुर,इंदिरा शर्मा,पूनम,उर्मिला ठाकुर,शंकर लाल,अंजू जगोता,बलदेव सिंह,हरिराम वर्मा,रूपदेई,प्रवीण कुमार,अमिता देवी व निशा देवी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page