ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,विकासखंड कुनिहार की 19 पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं का आज कोरम पूरा नहीं हो सका । जिससे कई विकास कार्यो में विराम लग गया । कोरम पूरा न होने का कारण ज़िला परिषद कैडर के पंचायत सचिवों,तकनीकी सहायकों,कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल माना जा रहा है। इनकी इस हड़ताल का समर्थन ब्लॉक कुनिहार के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले ही कर दिया था ।

पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर (देवरा),सुनीता गर्ग (रोहांज जलाणा),बलविन्द्र कौर (कोठी),राकेश ठाकुर (कुनिहार),सुरेंद्र शर्मा(सानन),उर्मिल शर्मा (बातल),यशवंत ठाकुर (प्लानिया),जगदीश अत्री (हाटकोट),सुरेंद्र कुमार (मान),केडी पॉल(बनोह) सहित अन्य प्रधानों ने कहा कि ब्लॉक की तरफ से ग्राम रोजगार सेवकों के सिलाई अध्यापिकाओं को ग्राम सभा करवाने के लिए अधिकृत किया गया था जबकि ग्राम सभा का कार्यवाही रजिस्टर सचिवों के पास है जिसको लेकर लोगों में रोष था व लोगों ने भी हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन किया । प्रधानों ने कहा कि ज़िला परिषद कैडर के सभी कर्मचारी पिछले 8 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल पर बैठे है ।

इनके हड़ताल पर जाने से पंचायत के विकास कार्यों में विराम लग गया है । वहीं लोगों को पंचायत से मिलने वाले आवश्यक दस्तावेज भी उन्हें नहीं मिल पा रहे है। इसके साथ विकास कार्यो के लिए जारी किए गए सरकारी सीमेंट न मिलने व मनरेगा की पेमेंट सहित कई काम न होने से लोग परेशान है । पंचायत प्रधानों व लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हड़ताल पर बैठे ज़िला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों पर गौर कर उन्हें पूरा किया जाये ।


इस बारे में विकास खण्ड कुनिहार की खण्ड विकास अधिकारी तारा शर्मा ने कहा कि रविवार को 19 पंचायतों में ग्रामसभाएं आयोजित की गई थी ।जिनमें ग्राम रोजगार सेवक व सिलाई अध्यापिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी ।लेकिन पंचायत पदाधिकारियों द्वारा ही ग्रामसभाओं का बहिष्कार किया गया। जिस कारण कोरम पूरा नहीं हो सका ।

