सोलन ज़िला की 4369.65 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना का विमोचन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज ;- जिला सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने ज़िला की वर्ष 2022-23 की 4369.65 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना का विमोचन किया। यह वार्षिक योजना राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक की संभाव्यता आधारित योजना के अनुरूप ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा तैयार की गई है।


ज़फ़र इकबाल ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2022-23 में सोलन जिला में बैंकों के लिए कुल 4369.65 करोड रुपए के ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए 1074 करोड़ रुपए, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र के लिए 1828 करोड़ रुपए, अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए 467 करोड़ रुपए तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए 01 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में ऋण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को जिला की सभी 240 ग्राम पंचायतों एवं प्रत्येक गांव तक बैंकों की पहुंच सुनिश्चित बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही वित्तीय योजनाओं से सभी को लाभान्वित किया जा सकता है।


ज़फ़र इकबाल ने ज़िला के विभिन्न बैंकों से आग्रह किया कि कृषि क्षेत्र तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाएं। इससे जहां इन क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा वहीं बैंक अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं और प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में बैंकों को अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने पर बल देना चाहिए।


ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबन्धक के.के जसवाल ने इस अवसर पर कहा कि ऋण योजना को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संभावना आधारित योजना (पीएलपी) को आधार मानकर तैयार किया गया है।


इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबन्धक आर.के. बाली, निदेशक यूको आरसेटी रोहित कश्यप, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सीमा कंसल, निदेशक आरसेटी रोहित कश्यप सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page