ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,पंचायतों के सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक व अन्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक का निर्णय लिया है । इनके हड़ताल पर जाने से पंचायतों के विकास कार्यों में विराम लग गया है । विकास खण्ड कुनिहार के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के प्रधान रूप सिंह ठाकुर, सुनीता गर्ग,योगराज चौहान,राकेश ठाकुर,योगेश शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,उर्मिला ठाकुर,आरसी ठाकुर,जगदीश अत्री, केडी पाल,सुरेंद्र ठाकुर,नरेंद्र कुमार,अमिता देवी,रीना शर्मा,शंकरलाल,रूपदेई,प्रवीण कुमार,हीरा कौंडल,मंजू ठाकुर सहित अन्य उप प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों की हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया है ।
उन्होंने कहा कि यह सभी कर्मचारी ग्रामीण विकास व पंचायती राज परिवार व पंचायतों का अभिन्न हिस्सा है । उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उचित मांग जो कई वर्षों से लंबित पड़ी है उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएं ।
पंचायत प्रधानों ने कहा कि ज़िला परिषद के यह सभी कर्मचारी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने व उन्हें अमलीजामा पहनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। इस सभी के सहयोग से आज समस्त पंचायतें प्रगति व विकास के पथपर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जिला परिषद से सरकारी कर्मचारी दर्जा, पैंशन व मान सम्मान इन्हें प्रदान किया जाए ।