ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- दाड़लाघाट, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया । इस परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की की छात्रा हर्षिता ने12वीं के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में राज्य स्तर पर 500 में से 481 (96%) अंक लेकर छठा स्थान प्राप्त किया है।

उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने हर्षिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी। हर्षिता ने इसका श्रेय अध्यापकों एवं माता कृष्णा तथा पिता रवीन्द्र कुमार को दिया। हर्षिता का कहना है कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। जिसके लिए मेहनत कर रही है ।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि हर्षिता विद्यालय की हर गतिविधि में आगे रहती है ।

सभी को प्रेरित करती हुई नायक की तरह ऊर्जावान एवं क्रियाशील रहती है। उन्होंने कहा इस छात्रा ने पूर्ण लगन और परिश्रम से अपना अध्ययन किया तथा इस उत्कृष्ट परिणाम से विद्यालय तथा इलाके का नाम रोशन किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों को बधाई दी।कोरोना काल में भी अध्यापकों ने अथक प्रयास किया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है।एसएमसी प्रधान टेकचन्द ने भी इस अवसर पर विद्यालय परिवार तथा हर्षिता के परिवार को बधाई दी है।


