
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत धुंदन के धुंदनेश्वर मठ में आयोजित होने वाला विशाल कुश्ती दंगल 2 वर्ष के कोरोना अंतराल के बाद इस वर्ष उत्साह के साथ मनाया गया। इस दंगल में विशेष रूप से आहूत अर्की सब डिवीजन के एसडीएम केशव राम कोहली की अध्यक्षता रही।मुख्य अतिथि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर रहे।उन्होंने लखदाता अखाड़ा पूजन के पश्चात कुश्ती का शुभारंभ करवाया।मेला कमेटी तथा स्थानीय जनता ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।उन्होंने दंगल प्रारंभ होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा कि कुश्ती दंगल तथा अन्य मेले हमारी श्रेष्ठ संस्कृति तथा एकता के परिचायक हैं हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी इस संस्कृति को संजो कर रखें और आने वाली पीढ़ियों से इसका परिचय करवाते रहें ताकि यह लुप्त न हो।उन्होंने दंगल के इस भव्य आयोजन हेतु अपनी निजी नेक कमाई से ₹21000 का योगदान दिया।वहां एकत्रित जनसमूह ने कुश्ती का खूब आनंद लिया हिमाचल तथा अन्य राज्यों से एक से एक बढ़कर पहलवानों ने अपने दांवपेच लगाकर जौहर दिखाए।पहलवानों ने हर पल मेले के मनोरंजन को बनाए रखा उसमें कोई कमी नहीं आने दी।दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ पहलवान विकास ने बड़ी माली जीती और उनके साथ बड़ी माली के उपविजेता सोनीपत के दीपक रहे।लोगों ने कुश्ती का खूब आनंद लिया।इस दंगल का अपार जनसमूह ने बड़े उत्साह के साथ आनंद लिया अत्यधिक भीड़ होने पर भी किसी को कोई असुविधा नहीं हुई पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा था।जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की।दंगल में बलदेव पुरी महाराज,राजेंद्र ठाकुर,उपप्रधान मदनलाल,राजीव मिश्रा,करमचंद,त्रिलोक ठाकुर,नीम चंद ठाकुर,मुकेश शर्मा,सुरेंद्र कुमार,नरेंद्र कपिला,महेंद्र पाल कौंडल,धर्मदत्त इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।





