ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,दवाओं की खरीद में 28 लाख रूपये की गड़बड़ी हुई है । स्वास्थ्य क्षेत्र में इस तरह की धांधली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 राजीव सैजल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । यह बात आज सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कही । उन्होने कहा कि बीते दिनों उन्होंने अर्की अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्हें पता चला कि दवाओं की खरीद में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने जब इस बारे में प्रबंधन से पूछा तो वह इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने दवाईयों की खरीद में धांधली के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में 28 लाख की दवाएं एक ही फर्म (दवा विक्रेता) से खरीद ली गईं। इसमें कुल पांच कोटेशन आई थीं,जो सभी शिमला और अन्य जगह की थी। लेकिन इसके लिए स्थानीय किसी भी दवा विक्रेता से कोई कोटेशन नहीं मांगी गई,जो भी दवा की खरीद हुई वह शिमला के एक दवा विक्रेता से की गई है। उन्होंने दावा किया कि जिस दवा विक्रेता के नाम से कोटेशन हुई है,उसका लेटर पैड तक नहीं था और एक ही दवा विक्रेता के नाम से सारी कोटेशन खुली हैं। चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह से बिना टेंडर कॉल किए दवाइयां ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही इस प्रकार की धांधली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

अवस्थी ने कहा कि वह विजिलेंस जांच की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगते है। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन में मामले की विजिलेंस जांच नहीं होती है तो वह अर्की में धरना शुरू करेंगे।


