दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
सब उपमण्डल की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में आज बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल की अध्यक्षता में सफाई अभियान छेड़ा गया।इस सफाई अभियान में महिला मण्डल हनुमान बड़ोग,कोटला,रनोह खालसा,मनलोग बड़ोग,नावाँ,युवक मण्डल डमलाणा के सभी सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने आस पास की साफ सफाई की व कूड़ा एकत्रित कर कुड़ेदान में डाला।बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पंचायत के हर गांव में सफाई अभियान के तहत सफाई की जा रही है।उन्होने कहा कि इस अभियान को केवल अभियान तक ही सीमित न रखे बल्कि इसे अपने रोजाना की दिनचर्या में एक मुहिम की तरह अपनाए ताकि हमारा क्षेत्र व वातावरण साफ सुथरा रहे।इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रेम चन्द,उप प्रधान कर्मचन्द अन्य लोग मौजूद रहे।