ब्यूरो //दैनिक हिमाचल न्यूज
महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र नागरिक 09 सितम्बर, 2021 तक अपना ‘गोल्डन कार्ड’ बनवा सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने आज यहां दी।
डाॅ. राजन उप्पल ने शेष बचे लाभार्थी परिवारों से आग्रह किया है कि वे 09 सितम्बर से पूर्व अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवा लें। उन्होंने कहा कि लाभार्थी परिवार अपनी पात्रता की जानकारी समीप के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित नगर पंचायत तथा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित आशा कार्यकर्ताओं से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में उपचाराधीन होने पर 05 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान है। इसके लिए लाभार्थी के पास गोल्डन कार्ड होना अनिवार्य है।
.0.