ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की विधानसभा के विधायक संजय अवस्थी 26 फरबरी को अर्की के सामुदायिक भवन में “विधायक जनता के द्वार”कार्यक्रम के तहत अर्की की जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शाम के छः बजे आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान विधायक नगर पंचायत अर्की के लोगों के साथ रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया है कि सभी इस कार्यक्रम में पहुंचे और कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए इस कार्यक्रम में मास्क पहनकर ही आएं।