ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में बीते दिनों शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा एवं शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

शिक्षा संवाद के दौरान विभाग द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सहित कुछ पद रिक्त होने के चलते सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें हेमराज चंदेल को पुनः विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया। उल्लेखनीय है कि वे पूर्व में भी इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। वहीं जियालाल, कांता देवी एवं मनीता शर्मा को समिति का नया सदस्य चुना गया, जबकि पूर्व एसएमसी प्रधान राकेश शर्मा को सर्वसम्मति से मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमेरिका बास्केटबॉल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हेड कोच रहे विद्यालय के डीपीई राजकुमार पाल एवं खिलाड़ी आयुष पाल को समिति की ओर से मालाएं, टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने शपथ ली कि वे बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सतत प्रयास करेंगे तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ मिलकर सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर बीडीसी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व एसएमसी प्रधान सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, सोमनाथ शर्मा, नीलम देवी, संजू देवी सहित अनेक अभिभावक भी आम सभा में मौजूद रहे।




