ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इसमें क्लीनलेस ड्राइव, पर्सनल हाइजीन, स्वच्छता शपथ, ग्रीन स्कूल ड्राइव, हैंडवाश एक्टिविटी, स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी और कम्यूनिटी आउटरीच जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। विद्यालय में निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य नरेन्द्र धीमान तथा स्वच्छता कमेटी के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।




