ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत देवरा के जखौली गांव में दो दिवसीय माँ दुर्गा अष्टमी मेले का शुभारंभ गत रात्रि सांस्कृतिक संध्या से हुआ। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश ठाकुर (विक्की) मुख्य अतिथि रहे, जबकि नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने की।

मेला कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश ठाकुर ने नवरात्रों की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गाँवों में इस तरह के मेले आपसी भाईचारे की मिसाल हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और एक-दूसरे से सीखने का मौका भी। उन्होंने सभी से संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों में योगदान देने का आह्वान किया और अपनी ओर से मेला कमेटी को 11 हजार रुपये भेंट किए।

विशेष अतिथि एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चों के जीवन निर्माण में माता-पिता और शिक्षकों का अहम योगदान होता है। उनके मार्गदर्शन से ही बच्चे शिक्षा और संस्कार पाकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 5100 रुपये की राशि दी।

मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में युवक मंडल कोखड़ी और जखौली के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, महेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, मोहन शर्मा, राकेश गौतम, शर्मिला गौतम, रीता ठाकुर, कमल ठाकुर, रोशनी भारद्वाज, सत्या शर्मा और हेमन्त ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


