दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष तथा 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि यह आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की कार्यवाहक प्रभारी सहायक आचार्य डॉक्टर अंजन कौर एवं उनकी टीम द्वारा पूर्ण करवाया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा रही। उन्होंने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की तथा विद्यार्थियों को उनके नक्शे कदम पर चलकर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को नशा नहीं करना चाहिए उन्हें अपनी सारी ऊर्जा खेलकूद एवं पढ़ाई में लगानी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए डॉ हेमराज सूर्या , प्रोफेसर सोहन नेगी तथा डॉक्टर धनदेव शर्मा उपस्थित रहे।


