ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — अर्की उपमंडल के अंतर्गत लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस वर्ष कुल 24 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।

विद्यालय की छात्रा धृति शर्मा ने 671 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। हरप्रीत ने 664 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मृदुल चौहान 641 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ध्रुव ने 634 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान और दक्ष सोनी ने 612 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया।

परीक्षा परिणाम में चार छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि आठ छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर और आठ छात्रों ने 70 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी और इसका श्रेय अध्यापकों के अथक परिश्रम और छात्रों की मेहनत को दिया। विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






