ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के छात्र कुशल शर्मा ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। कुशल ने कुल 675 अंक अर्जित कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

कुशल ने अंग्रेज़ी में 97, गणित में 93, हिंदी में 96, सामाजिक विज्ञान में 93, विज्ञान में 97, संस्कृत में 99 और कंप्यूटर विज्ञान में पूर्ण 100 अंक (लिखित 60 और प्रयोगात्मक 40) प्राप्त किए।

उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, समस्त शिक्षकों, पिता गोपाल शर्मा, माता नीलम शर्मा सहित पूरे परिवार व गांववासियों में खुशी की लहर है। सभी ने कुशल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य अरुण कुमार और शिक्षकों ने कुशल को एक अनुशासित, परिश्रमी और प्रतिभाशाली छात्र बताया।

कुशल की यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।




