
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूड़ का वार्षिक परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ प्रथम श्रेणी में पास हुए। कोमल ने 638 अंक प्राप्त कर पहला स्थान,मानशी ने 634 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और कृष्ण लाल ने 625 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।

मानशी और कृष्ण लाल ने अपने विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की। जबकि मानशी ने भी कला विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त कर कला क्षेत्र में श्रेष्ठता दर्शाई।मुख्याध्यापक एलआर ठाकुर ने इस सफलता के लिए शिक्षकों,विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।







