ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सेवानिवृत्त कल्याण संघ अर्की यूनिट की बैठक यूनिट प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में अर्की में हुई । जिसमें अर्की यूनिट के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।

जानकारी देते हुए गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार का एरियर का भुगतान करने पर धन्यवाद किया । इसके अलावा हेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि अर्की विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले चार सब डिवीजन हैं जिनका आज तक अपना कोई भवन नहीं है तथा विद्युत मंडल अर्की का डिवीजन भी किराये के भवन में चल रहा है।

उनहोंने बताया कि इस बारे में स्थानीय विधायक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था तथा अधिशाषी अभियंता को भी ज्ञापन दिया गया था परंतु आज तक इस कोई कारवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने पुन: सरकार से इन सवडिवीजनों को अपना भवन देने की मांग की । इसके अलावा बैठक में नये सदस्यों द्वारा सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर रमेश शर्मा, सुशील गांधी, देवराज शर्मा, मालती पूरी, नगीन चंद, मेध राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।



