राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने रेड क्रॉस दिवस के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के उद्देश्यों से अवगत कराया।

रेड क्रॉस क्लब प्रभारी एवं अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने जूनियर रेड क्रॉस के मिशन एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन युवाओं में आपदा की स्थिति में समाज सेवा, शारीरिक और आर्थिक सहयोग द्वारा मानवता की सेवा की भावना विकसित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे समाज में संवेदनशीलता और करुणा के साथ सेवा भाव अपनाएं।

इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रक्तदान और रेड क्रॉस की भावना के प्रचार-प्रसार हेतु नारे लगाते हुए स्थानीय क्षेत्रों में भ्रमण किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जो डॉ. राहुल शर्मा (चिकित्सा अधिकारी) और स्टाफ नर्स सपना शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए रेड क्रॉस क्लब के सदस्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के उद्देश्यों को समाज में प्रसारित करने और मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर रेड क्रॉस क्लब के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर सेवा, सहानुभूति और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण , स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page