ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को एसएमसी कम पीटीए की आम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. पी.एल. गुप्ता और प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता ने की। इस अवसर पर स्कूल के समस्त टीचिंग स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूल के संचालन और सहयोग के उद्देश्य से पीटीए निकाय का गठन किया गया। जखोली से वीना ठाकुर को अध्यक्ष और बातल से मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया।

अन्य पीटीए सदस्यों में जखोली से ममता, अर्की से देवेंद्र कुमार और अंजू, बातल से पूनम और अनीता, मंज्यात व देवरा से अनीता-अनीता और शालाघाट से किरण को शामिल किया गया।

इस अवसर पर स्कूल में आयोजित सिल्वरजोन ओलंपियाड, मदर टेरेसा कलरिंग प्रतियोगिता, हिंदी सुलेख प्रतियोगिता और सुलेख प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूरे समारोह के दौरान छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों में भी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन की सराहना की गई।





