
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा के समीप मांगल (बागा) में 1 मई 2025 को खेलकूद एवं दंगल समिति मांगल के तत्वावधान में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य बलदेव राज चौहान ने बताया कि इस बार दंगल में कुल चार भार वर्गों में कुश्तियां करवाई जाएंगी। मुकाबलों का खुला समय 10 मिनट निर्धारित किया गया है। यदि निर्धारित समय में निर्णय नहीं होता है तो कुश्ती 4 मिनट की प्वाइंट प्रणाली के आधार पर करवाई जाएगी।

इस दंगल में पूरे भारत के पहलवान भाग ले सकेंगे। जो पहलवान दंगल में भाग लेना चाहते हैं,वे 27 अप्रैल 2025 से पहले दंगल समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। सभी पहलवानों का वजन 1 मई को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक ही किया जाएगा। इसके बाद किसी भी पहलवान का वजन नहीं लिया जाएगा। खेलकूद एवं दंगल समिति मांगल (बागा) और स्थानीय जनता के सहयोग से आयोजित इस दंगल में विजेताओं के लिए आकर्षक नगद इनाम भी रखे गए हैं। 90 किलोग्राम से अधिक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 61,000 रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 41,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसी वर्ग में सेमीफाइनल हारने वाले प्रत्येक पहलवान को 17,000 रुपये,क्वार्टर फाइनल हारने वाले प्रत्येक को 12,000 रुपये और फ्री क्वार्टर फाइनल हारने वाले पहलवानों को 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

90 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम विजेता को 25,000 रुपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 17,000 रुपये दिए जाएंगे। इसी वर्ग में सेमीफाइनल हारने वालों को 12,000 रुपये,क्वार्टर फाइनल हारने वालों को 8,000 रुपये और फ्री क्वार्टर फाइनल हारने वालों को 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा। 78 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले पहलवान को 15,000 रुपये तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 11,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसी तरह सेमीफाइनल में हारने वालों को 8,000 रुपये,क्वार्टर फाइनल हारने वालों को 6,000 रुपये और फ्री क्वार्टर फाइनल हारने वालों को 4,000 रुपये दिए जाएंगे। 67 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपये रहेगा,जबकि सेमीफाइनल हारने वाले पहलवानों को 5,000 रुपये, क्वार्टर फाइनल में हारने वालों को 3,500 रुपये और फ्री क्वार्टर फाइनल में हारने वालों को 2,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

बलदेव राज चौहान ने बताया कि छोटे बच्चों की खुली कुश्तियां भी करवाई जाएंगी जो 1 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी। जो पहलवान 30 अप्रैल तक स्थल पर पहुंचेंगे,उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था खेलकूद एवं दंगल समिति द्वारा निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि दंगल में बड़ी माली,दूसरी माली और तीसरी माली के विजेता और उपविजेताओं को भी समिति द्वारा निर्धारित नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

बलदेव राज चौहान ने कहा कि इस दंगल में देश के जाने-माने पहलवान भाग लेंगे। दंगल से एक दिन पूर्व पहलवानों का वजन किया जाएगा और बिना वजन के किसी भी पहलवान को कुश्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 1 मई को दंगल सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। बलदेव राज चौहान ने समस्त क्षेत्रवासियों और कुश्ती प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।




