
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत नवगांव के त्रंबकेश्वर महादेव त्रिवेणी घाट में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन हुआ। 11 दिनों तक चली इस कथा का अंतिम दिन महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुति डाली और भगवान शिव की आराधना की।

कथावाचक नालागढ़ वाले आशुतोष ने अपने मुखारविंद से शिव महापुराण कथा सुनाई,जिसमें भगवान शिव की महिमा और उनके अवतारों की कहानियों का वर्णन किया गया।









