ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सोलन पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम ने 22 मार्च को गश्त और अपराध रोकथाम के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 884 ग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम उर्फ बिल्ला (45 वर्ष), गांव मंज्याट, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला एफआईआर नंबर 0020/2025, धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कुनिहार में दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी इस नशीले पदार्थ को आसपास के इलाकों में युवाओं को बेचने की फिराक में था। पुलिस उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। मामले की गहनता से जांच जारी है।


