ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पिपलूघाट,हनुमान बड़ोग,काकड़ा,रच्छाकड़ा व कोठी क्षेत्र की जनता को एक के बाद एक समस्या से जुझना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोग आजकल यहां से गुजरने वाली सड़क पर वर्षा शालिका न होने के कारण परेशान हैं इस क्षेत्र के लोग जहां पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा धीमी गति से किए जा रहे कार्य से एवं सड़क से उड़ने वाली धूल से परेशान थे,वहीं बसों की कमी की वजह से भी परेशान थे,इन लोगों को घंटों तक बस का इंतजार करने के लिए एक वर्षा शालिका तक की सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है।
ऐसे में स्थानीय लोगों को सड़क के किनारे तपती धूप में बस का इंतजार करना पड़ता है।दाड़लाघाट के पास फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस के पास से इन गांव को लिंक रोड जाता है जहाँ पर वर्षा शालिका की सुविधा न होने की वजह से बुजुर्ग,महिलाओं व स्कूल जाने वाले बच्चों को ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ती है।इस स्थान पर वर्षा शालिका न होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।यह स्थान एक जंक्शन प्वाइंट बन गया है क्योंकि सब तहसील दाड़ला,एनिमल हसबेंडरी,वन विभाग का कार्यालय,वन विभाग का विश्राम गृह, किसानों को खाद वितरण का केंद्र,दाड़ला का महाविद्यालय यह सभी इसी पॉइंट के नजदीक पड़ते हैं यही नहीं दाड़ला का सीएचसी भी कुछ दिनों के अंदर शुरू होने जा रहा है जिसका भवन बिल्कुल इसी स्थान के साथ बना हुआ है।और यहां पर काकड़ा,हनुमान बड़ोग, कोठी,पिपलुघाट,सूरजपुर,सरयांज, इत्यादि गांव के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन वर्षाश्रय न होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है,इस स्थान से बस सर्विस भी बहुत कम है लोगों को बहुत देर तक बसों का इंतजार करना पड़ता है।धूप और वर्षा के कारण उन्हें परेशानी होती है।यहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया की इस बारे पिछले कई वर्षों से स्थानीय प्रशासन व सरकार से मांग करते आ रहें हैं लेकिन आज तक यहाँ पर एक वर्षाशालिका का निर्माण नहीं हो सका।यहां के स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें सरकारी बस सुविधा के साथ वर्षा शालिका की सुविधा भी मुहैया करवाई जाए,ताकि तपती धूप व बरसात के मौसम में उन्हें बस का इंतजार करने में कोई दिक्कत न हो। स्थानीय लोगों नरेश शर्मा,रामलाल,मदन,धनीराम, प्रकाश,ललित,मुंशीराम,जयदेव,मुकेश,सतपाल आदि ने स्थानीय प्रशासन व सरकार को जल्द इस समस्या के निदान की मांग की है।