ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की से कुनिहार के लिए सुबह 11 बजे चलने वाली बस सेवा स्कूल व कॉलेज बन्द होने के चलते अस्थायी रूप से बन्द कर दी गयी है। जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी सुखराम ने बताया कि यह बस सुबह अर्की से मांजू होते कुनिहार के लिए जाती थी,पर इस रूट पर यात्रियों की संख्या बहुत कम होने के कारण इस बस सेवा को कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से बन्द कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। गौर हो कि यह बस पिछले काफी समय से इस रूट पर चल रही है पर कोरोनकाल से यह बस रूट लगातार घाटे में ही चल रहा है,जिसके चलते विभाग ने इसे कुछ समय के लिए बन्द करने का फैसला लिया है।