
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत दाड़लाघाट के निवासी हर्ष गजपति ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। दाड़लाघाट निवासी हर्ष गजपति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ईश्वररम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ला से प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पूरी की। हर्ष गजपति ने हाल ही में जनवरी माह में आयोजित नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा सहायक प्रोफेसर इंग्लिश के पद के लिए आयोजित की गई थी और हर्ष गजपति ने इसमें 300 में से 176 अंक प्राप्त किए।

हर्ष गजपति की इस उपलब्धि पर उनके परिवार,समाज के लोगों,दोस्तों और परिचितों ने उन्हें बधाई दी है। उनके पिता लालचंद और माता अमरावती ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।






