ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के सचिव व पूर्व एनएसयूआई नेता अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा एनएसयूआई से संबंधित छात्रों को निष्कासित करने पर प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को आड़े हाथों लिया है । ठाकुर ने कहा कि बिना किसी कारण बताओ नोटिस के प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा एकतरफा कार्रवाई करना उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है ,जो कि इस मौजूदा प्रशासन द्वारा खुले आम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हम इन युवा साथियों के साथ खड़े हैं व विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए ।
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं ,व उनका यह निर्णय पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है ।जिसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता । एनएसयूआई के छात्र कुलपति के पास विश्वविद्यालय पुस्तकालय व छात्रावास खोलने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मिलने गए थे लेकिन कुलपति ने उनकी मांग पर कोई तवज्जो ना देकर अपना तानाशाही रवैया दिखाया है । भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर इन छात्रों का निष्कासन जल्दी रद्द ना हुआ तो एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।