ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,श्री शिव भगवती सेवक मंडल की 49वीं पैदल यात्रा शिमला से दियोटसिद्ध तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह यात्रा पांच दिवसीय रही,जिसमें करीब 80 भक्त और छोटे छोटे बच्चे शामिल रहे,जिन्होंने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ मार्कण्डेय,शाहतलाई और बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन किए। श्री शिव भगवती सेवक मंडल के संयोजक राकेश बीरा जी ने बताया कि 18 दिसंबर को यात्रा शिमला से शुरू हुई और दाड़लाघाट देर रात पहुंची।
इसके बाद 19 दिसंबर को दाड़लाघाट से मारकंडेय मंदिर (जुखाला) पहुंची,जहां पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और रात्रि विश्राम किया। 20 दिसंबर को मारकंडेय मंदिर से बरठीं (बिलासपुर) की यात्रा की गई,जहां पर भक्तों ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। 21 दिसंबर को बरठीं से शाहतलाई की यात्रा की गई,जहां पर भक्तों ने शाम के समय शाहतलाई में हाजिरी लगाई और दियोटसिद्ध के रात्रि विश्राम के लिए निकल गए। राकेश बीरा जी ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रातः बाबा जी की चौकी सजाई गई,इसके बाद दियोठसिद्ध गुफा में बाबा बालक नाथ जी के दर्शन हुए। यहां पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा के समापन पर सभी भक्तों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए अगले वर्ष भी यात्रा में शामिल होने का वायदा किया।