ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा क्षेत्र के परगना रामपुर के छियाछि गांव से संबंध रखने वाले सतीश (विक्की) को ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्की का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष पद के चुनाव में सतीश ने 1076 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जो इस चुनाव में सबसे अधिक थे।
अपनी इस जीत का श्रेय उन्होंने अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिया। सतीश ने कहा कि वह अर्की में युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने के लिए काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को निष्ठा और ईमानदारी से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
सतीश (विक्की) ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह, विधायक संजय अवस्थी और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि वह पार्टी के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करेंगे।