ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,धार्मिक युवा स्पोर्ट्स की ओर से एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन सरस्वती विद्या मंदिर के खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीवाईसी अध्यक्ष चेतन ठाकुर और विशेष अतिथि आशीष गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक तरुण वर्मा,ईशान शर्मा और माधव ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और स्थानीय युवाओं की टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विजेता डीवाईसी दाड़ला रहे,जबकि घनागुघाट उपविजेता रहे। अध्यक्ष चेतन ठाकुर ने इस तरह के आयोजन के लिए धार्मिक युवा स्पोर्ट्स को बधाई और साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करने में मदद करेगा। विशेष अतिथि आशीष गुप्ता ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर प्रतियोगिता की सराहना की। इस मौके पर डीवाईसी सचिव तनुज शुक्ला,लक्ष्य वर्मा,अमन ठाकुर,लक्ष्य ठाकुर,सोमक चंदेल,राहुल ठाकुर,विशाल शर्मा,करण वर्मा सहित अन्य युवा मौजूद रहे।