ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल के गांव दाती संबध रखने वाले वीरेंद्र सिंह जोकि डिटैक्शन सैल सोलन में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं को डीजीपी डिस्क अवार्ड ने नवाजा जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह ने वर्ष 2023 में एसपी सोलन गौरव सिंह के नेतृत्व चिट्टा,चरस आदि नशों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया था ! वीरेंद्र ने इन मामलों में सलिप्त प्रदेश समेत बाहरी राज्यों और विदेशी विशेषकर नाईजीरिया मूल के तस्करों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थीे ! इसके अतिरिक्त उन्होने जिला सोलन में पुलिस द्धारा नशा तस्करी को रोकने के अभियान में भी अपना अहम योगदान दिया ! वीरेंद्र सिंह पुत्र रामानंद अर्की क्षेत्र के पहले अन्वेष्णाधिकारी हैं जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है े! वीरेंद्र सिंह पुलिस थाना दाड़लाघाट,कसौली तथा एसआईवी में अपनी बेहतर सेवायें प्रदान कर चुके हैं ! ज्ञात हो कि पुलिस अधिकारियों व जवानों को विभाग में सेवाओं के दौरान किए गए बेहतरीन कार्याें के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाता है ।