
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में शनिवार को प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में आयोजित हुई जिला स्तरीय छात्र अंडर-19 खेलकूद व सांस्कतिक प्रतियोगिता में विद्यालय का सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों,हेमंत कुमार का विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में धुंदन विद्यालय ने चार प्रतियोगिताओं में जिसमें सुगम संगीत,समूह गान,गीतिका और शास्त्रीय संगीत में भाग लिया और शास्त्रीय संगीत व गीतिका में शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय हेमंत कुमार के कुशल मार्गदर्शन व छात्रों की कडी मेहनत का फल है। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यार्थियों को भविष्य में सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।





