ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट में 11 से 13 अगस्त तक आयोजित खण्ड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में नेशनल पब्लिक स्कूल धुंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खो-खो में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में स्कूल के 20 खिलाड़ी छात्रों ने खो-खो, कबड्डी, और बैडमिंटन में भाग लिया, जिसमें खो-खो में उनकी जीत ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है।
प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने इस जीत पर छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और यह जीत इस बात का प्रमाण है कि निरंतर प्रयास और अनुशासन से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।
विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा ने भी बच्चों को बधाई देते हुए प्रार्थना सभा में उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस जीत ने न केवल स्कूल का गौरव बढ़ाया है बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
इस जीत से विद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक गर्वित महसूस कर रहे हैं, और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।